<BGSOUND SRC=" http://www.oasisthacker.com/Apni_Aazadi_Ko_Hum.mp3">
Email Contact : info@oasisthacker.com for films, Music Albums, TV Serials, Commercials. Hindi, Gujarati, English
Club_Oasis
BOLLYWOOD OASIS
Club_Oasis
Happy Independence Day India
Apani Aazaadi Ko Ham Hargiz Mita Sakte Nahin
Original Song - Mohammed Rafi
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 
 

 

 

 

 

 

 

 

15 August 1947

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

वाद्य संगीत

घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)

Lyrics : Shakeel Badayuni

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है
मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है
ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं

क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने
जा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं

वक़्त की आज़ादी के हम साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार\-ए\-वतन
अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं

हम वतन के नौजवान हैं, हम से जो टकरायेगा
वो हमारी ठोकरों से खाक में मिल जायेगा
वक्त के तुफान में बह जायेंगे जुल्म-ओ-सितम
आसमां पर ये तिरंगा उम्र भर लहरायेगा
जो सबक बापू ने सिखलाया वो भूला सकते नहीं

Shankar-JayKishan

Naushad

Mohammed Rafi

Oasis Thacker

Oasis Thacker

ORIGINAL SCORE: Naushad
INSTRUMENTAL REMIX:: Oasis Thacker
FILM: Leader
Music Arrangement * Rhythm Arrangement * Performance * Web Design & Art
Oasis Thacker

 

 
 
Email: oasisangeet@yahoo.com